अगले दो दिन प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दून समेत तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

अगले दो दिन प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दून समेत तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही संवदेनशील इलाकों में भी जाने से बचें।उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश हुई। वहीं, मैदान में हल्की बूंदा बांदी ने और उमस बढ़ा दी। उधर, प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे। 

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण