जम्मू कश्मीर से पहुंचा 100 सदस्यीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारियो का दल ने पंचायत माजरी ग्रांट में धरातल पर बनी योजनाओं का मौका मुआयना किया।जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड राज्य की पंचायती राज व्यवस्था को जम्मू कश्मीर के लिए भी मुफीद बताया और गांव में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। ग्राम प्रधान अनिल पाल ने जम्मू कश्मीर के जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। मौके पर मौजूद माजरी ग्रांट प्रधान अनिल पाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील दत्त, पंचायत सदस्य परमजीत कौर, रश्मि व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सुधा देवी, रीना नेगी, आरती,पिंकी, रेनू, सुखविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हिम्मत आदि मौजूद रहे। संवाद