Vijay Varma: तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते पर बोले विजय वर्मा, ‘मुझे रिश्तों में प्रतिबंध पसंद नहीं’

Vijay Varma: तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते पर बोले विजय वर्मा, ‘मुझे रिश्तों में प्रतिबंध पसंद नहीं’

Vijay Varma talk  about not hiding his relationship with Tamannaah Bhatia said do not want to cage my feelin

अभिनेता विजय वर्मा और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के डेट करने की खबरें पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में हैं। अपने इस रिश्ते को लेकर विजय हमेशा मुखर रहे हैं।

Vijay Varma talk  about not hiding his relationship with Tamannaah Bhatia said do not want to cage my feelin

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस प्रेम संबंध को गुप्त रखने का इरादा नहीं किया था। अभिनेता का कहना है कि किसी रिश्ते को छिपाने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है और वह इससे सहमत नहीं हैं। हाल में ही अभिनेता शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर बात की है। इस बातचीत के दौरान उनसे अपने रोमांस को सार्वजनिक करने के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया।

Vijay Varma talk  about not hiding his relationship with Tamannaah Bhatia said do not want to cage my feelin

इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि अगर हमें साथ में समय बिताना पसंद है और अगर हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।” अभिनेता ने कहा कि किसी भी रिश्ते को छुपाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दोनों एक साथ बाहर नहीं जा सकते, उनके दोस्त उनकी तस्वीरें नहीं खींच सकते। विजय ने बताया कि उन्हें ऐसे प्रतिबंध पसंद नहीं हैं। वह अपनी भावनाओं को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहते।हालांकि, इस बातचीत के बीच कुछ जरूरी गोपनीयता को लेकर भी उन्होंने चर्चा की। अभिनेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पास उन दोनों की 5000 से ज्यादा तस्वीरें हैं, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं पोस्ट किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्हें संजोना और अपने दिल के करीब रखना उन्हें सही लगता है। इस दौरान अभिनेता से उनके प्रोफेशन को लेकर भी सवाल किया गया कि क्या कभी उनका रिश्ता उनके काम पर भारी पड़ता है? अभिनेता ने इसका भी मजेदार जवाब दिया है।

Vijay Varma talk  about not hiding his relationship with Tamannaah Bhatia said do not want to cage my feelin
All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल