टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ उनकी छवि धूमिल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
फेक न्यूज से छवि की जा रही धूमिल
पुलिस को दी शिकायत में भाजपा प्रत्याशी ने तहरीर दी है कि इंटरनेट मीडिया पर झूठी सूचना प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। इस षड्यंत्र में शामिल आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। शहर कोतवाल कैलाशचंद्र भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी तरफ भाजयुमो के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी प्रमोद कुमार से भेंट कर एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक समाचार पत्र के नाम का प्रयोग कर उसमें टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी से संबंधित फर्जी लेख तैयार कर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। जिससे प्रत्याशी व पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजयुमो ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की
भाजयुमो के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में समाचार पत्र से संपर्क किया तो पता चला कि यह लेख फर्जी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजयुमो ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान भाजयुमो महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।