पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दो महीने से रुक-रुक कर हर दिन बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही शहर में घना कोहरा भी छा जाता है, जिससे यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
सोमवार को भी शहर में सुबह से धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश हुई। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोहरा छाने से यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, सुबह शाम के मौसम में हल्की ठंड होने लगी है।शहर में हर दिन बारिश होने से लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। बारिश के चलते शहर में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है , इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ी हैं। दिल्ली से आए पर्यटक आशीष त्रिपाठी और राहुल सिन्हा ने कहा कि मसूरी में बारिश के बाद मौसम अच्छा है, लेकिन घूमने में परेशानी हो रही है। सड़कों पर गड्डे बने हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस समय मसूरी में 25 फीसदी ही पर्यटक पहुंच रहे है। अब अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और चमोली जिले के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।