फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी समेत अन्य कलाकारों से वेलकम टू द जंगल की शूटिंग तब तक न करने के लिए कहा गया है, जब तक कि निर्माता वेलकम 2 के तकनीशियनों को दो करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं कर देते। कई बड़े सितारों से सजी फिल्म वेलकम टू द जंगल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। यह फिल्म अपनी कहानी या कलाकारों की वजह से नहीं, बल्कि इसके निर्माताओं की वजह से चर्चा में है। दरअसल, कई वर्ष पहले रिलीज हुई फिल्म वेलकम 2 के तकनीशियनों को अब तक उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक निर्माता को फिल्म के तकनीशियनों को दो करोड़ रुपये का भुगतान करना है। ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने इस मामले में अब सख्त रुख अपनाते हुए नजर आ रहा है। फेडरेशन की ओर से अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी समेत अन्य कलाकारों से फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग तब तक न करने के लिए कहा गया है, जब तक कि निर्माता दो करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं कर देते। फेडरेशन के मुताबिक कि यह पैसा वेलकम 2 के तकनीशियनों को दिया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर फेडरेशन ने फिरोज नाडियाडवाला के खिलाफ असहयोग परिपत्र भी जारी किया है