NIA: एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के प्रमुख सरगना को किया गिरफ्तार; खिलाफत की स्थापना के मामले में सातवीं गिरफ्तारी

NIA: एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के प्रमुख सरगना को किया गिरफ्तार; खिलाफत की स्थापना के मामले में सातवीं गिरफ्तारी

NIA arrests key  Hizb-ut-Tahrir operative in Tamil Nadu

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला हमीद हुसैन और अन्य आरोपियों की ओर से भारत विरोधी संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देकर असंतोष और अलगाववाद फैलाने की साजिश से जुड़ा है।राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश में हिंसक जिहाद छेड़कर भारत सरकार को उखाड़ फेंककर खिलाफत की स्थापना करने के मामले में तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) मामले में प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया। एनआईए अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु से एचयूटी के फैजुल रहमान को गिरफ्तार किया। वह अब एनआईए की हिरासत में सातवां आरोपी है।एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला हमीद हुसैन और अन्य आरोपियों की ओर से भारत विरोधी संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देकर असंतोष और अलगाववाद फैलाने की साजिश से जुड़़ा है। रहमान गिरोह के अन्य गिरफ्तार सदस्यों के साथ अलगाववाद का प्रचार करने और कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान से सैन्य सहायता प्राप्त करने में सक्रिय रूप से शामिल था।साजिश का गुप्त उद्देश्य हिंसक जिहाद छेड़कर भारत सरकार को उखाड़ फेंककर खिलाफत की स्थापना करना था। रहमान व अन्य लोगों ने दुष्प्रचार फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। इन लोगों ने मतदान के खिलाफ अभियान चलाया, हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा के अनुसार इसे ‘गैर-इस्लामी व हराम’ करार दिया। एनआईए ने जुलाई 2024 में चेन्नई पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।

All Recent Posts Latest News न्यूज पेपर विदेश