Dehradun: ये रिश्ता…अज्ञात किशोर के उपचार के लिए डॉक्टर बने तीमारदार, दिल छू लेगी इस मोगली की कहानी

Dehradun: ये रिश्ता…अज्ञात किशोर के उपचार के लिए डॉक्टर बने तीमारदार, दिल छू लेगी इस मोगली की कहानी

Doon Hospital Doctors became caretakers for the treatment of an unknown teenager read All Updates in hindi

न अस्पताल के डॉक्टरों के पास चोटिल हालत में मोगली पहुंचा। अस्पताल में भर्ती होने में भी कई घंटों की प्रक्रिया से गुजरने पड़ता है, लेकिन इस मासूम किशोर में न जाने ऐसा क्या था कि डॉक्टर खुद इसकी वीईपी खातिर में लग गए।डॉक्टर और मरीज के बीच का रिश्ता को यदि समझना हो तो दून अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती 15 वर्षीय अज्ञात किशोर मोगली को देख लीजिए। 20 दिन पूर्व इस किशोर को कोरोनेशन अस्पताल से लेकर इमरजेंसी में लाकर छोड़ दिया गया। हाथ-पैरों में गंभीर जख्म होने की वजह से डॉक्टरों ने दून अस्पताल के बर्न वार्ड में उसको भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।

Doon Hospital Doctors became caretakers for the treatment of an unknown teenager read All Updates in hindi

डॉक्टर-मरीज के इस रिश्ते ने आज दोस्ती का रूप ले लिया। डॉक्टर मोगली का वीआईपी मरीज की तरह ख्याल रख रहे हैं। डॉक्टरों की इस सेवा का नतीजा यह है कि आज यह किशोर 80 प्रतिशत स्वस्थ हो चुका है।दरअसल, 27 सितंबर को दून अस्पताल की इमरजेंसी में कोरोनेशन से एक एंबुलेंस पहुंची थी, इसमें वहां से इस किशोर को गंभीर हालत से रेफर किया गया था। एंबुलेंस का स्टाफ इसे छोड़कर चला गया था। इसके साथ न कोई तीमारदार था और न इस किशोर का नाम-पता किसी को पता था।इसके बाद डॉक्टरों ने इसके उपचार की जिम्मेदारी ली

Doon Hospital Doctors became caretakers for the treatment of an unknown teenager read All Updates in hindi

। बर्न वार्ड में इसे भेजा गया, गंभीर हालत के चलते उसे वहां भर्ती कर लिया गया। प्लास्टिक सर्जन डॉ. शिवम डांग की टीम ने इसका उपचार किया। इसके साथ तीमारदार नहीं थे तो पूरी टीम इसके लिए तीमारदार बन गई।किशोर को नहलाने, उसके कपड़े बदलने, शौच कराने सहित सारे काम बर्न वार्ड की टीम ने खुशी-खुशी किए। किशोर का नाम पता नहीं होने पर डॉक्टरों ने इसका नामकरण किया और मोगली नाम दिया।मोगली की हालत में सुधार हो चुका है,

Doon Hospital Doctors became caretakers for the treatment of an unknown teenager read All Updates in hindi

जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर उसके रहने का इंतजाम भी करेंगे। बर्न वार्ड के एचओडी और वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. शिवम डांग का कहना है कि किसी एनजीओ से संपर्क करके इस किशोर को वहा भेजा जाएगा, ताकि इसका आगे का जीवन-यापन अच्छा हो सके।27 सितंबर को कोरोनेशन से एक अज्ञात किशोर को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल लाया गया था, इसका कोई तीमारदार नहीं है। हालत गंभीर होने की वजह से इसे भर्ती किया गया था। बर्न वार्ड की टीम ने मिलकर इस किशोर की सेवा करते हुए उपचार किया। अब यह स्वस्थ होने की तरफ है। जल्द ही किसी एनजीओ से संपर्क करके इसे उनको सौंप दिया जाएगा। -डॉ. शिवम डैंग, एचओडी बर्न डिपार्टमेंट दून अस्पताल

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड मनोरंजन/लाइफस्टाइल युवा जगत/शिक्षा