Road Accident: अल्मोड़ा हादसे पर पीएम मोदी-अमित शाह सहित इन नेताओं ने जताया दुख, जाहिर की संवेदना; किया ट्वीट

Road Accident: अल्मोड़ा हादसे पर पीएम मोदी-अमित शाह सहित इन नेताओं ने जताया दुख, जाहिर की संवेदना; किया ट्वीट

अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने  ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है|

Uttarakhand Accident: PM Modi-Amit Shah expressed grief over Almora bus accident

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार की सुबह मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा-  उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड