Uttarkashi Mosque Dispute: महापंचायत स्थगित… फिर धरने पर बैठे धार्मिक संगठन से जुड़े लोग, बढ़ा तनाव

Uttarkashi Mosque Dispute: महापंचायत स्थगित… फिर धरने पर बैठे धार्मिक संगठन से जुड़े लोग, बढ़ा तनाव

उत्तरकाशी में बीते दिनों मस्जिद को लेकर विवाद हो गया था। आज चार नवंबर को महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन इसे स्थगित कराए जाने के बावजूद कुछ लोग धरने पर बैठ गए।

Uttarkashi mosque dispute Mahapanchayat postponed but people with a religious organization sit on dharna

उत्तरकाशी शहर में मस्जिद विवाद को लेकर सोमवार आज होने वाली महापंचायत भले स्थगित हो गई है, लेकिन एक समुदाय के धार्मिक संगठन से जुड़े लोग हनुमान चौक पर एक दिवसीय  सांकेतिक धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांग रखी है। कहा कि शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार तीनों युवकों को जल्द रिहा किया जाए। इसके साथ ही जनाक्रोश रैली में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज का आदेश देने व लाठीचार्च करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति