Virat Kohli Birthday: वनडे में शतकों का अर्धशतक बनाने से लेकर विश्व विजेता बनने तक, जानें कोहली के रिकॉर्ड्स

Virat Kohli Birthday: वनडे में शतकों का अर्धशतक बनाने से लेकर विश्व विजेता बनने तक, जानें कोहली के रिकॉर्ड्स

कोहली ने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था, लेकिन वनडे और टेस्ट में अभी भी वह खेलते हैं।भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली अब तक अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। कोहली पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान 50 ओवर के प्रारूप में शतकों का अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। कोहली ने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था, लेकिन वनडे और टेस्ट में अभी भी वह खेलते हैं। आइए कोहली के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके कुछ खास रिकॉर्ड्स।

Indian Batter Virat Kohli celebrate his 36th Birthday know his career and stats in hindi

कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को 278वें वनडे मैच में यह कारनामा किया था। इस मामले में कोहली पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं जिन्होंने 321 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Indian Batter Virat Kohli celebrate his 36th Birthday know his career and stats in hindi

कोहली के नाम वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने इस प्रारूप में अब तक 295 मैचों में 13906 रन बनाए हैं। कोहली के नाम वनडे में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ा था जिन्होंने अपने करियर में वनडे में 49 शतक लगाए थे। 

Indian Batter Virat Kohli celebrate his 36th Birthday know his career and stats in hindi

कोहली ने भले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके नाम इस प्रारूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। कोहली के बल्ले से टी20 अंतरराष्ट्रीय में 39 अर्धशतक निकले हैं

Indian Batter Virat Kohli celebrate his 36th Birthday know his career and stats in hindi

विराट कोहली ने साल 2011 में विश्व कप में डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस मैच में कोहली ने शतक जड़ा था। अपने विश्व कप के पहले मैच में शतक ठोकने वाले वह पहले भारतीय बन गए थे। वहीं, कोहली के नाम वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस प्रारूप में 10 शतक लगाए हैं।  

Indian Batter Virat Kohli celebrate his 36th Birthday know his career and stats in hindi

कोहली ने कप्तान के तौर पर भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की, लेकिन कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में वह आठवें स्थान पर हैं। कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 213 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है।

All Recent Posts Latest News खेल देश