Dehradun Car Accident: ड्राइवर के करीब पुलिस, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी…घायल सिद्धेश की हालत में भी सुधार

Dehradun Car Accident: ड्राइवर के करीब पुलिस, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी…घायल सिद्धेश की हालत में भी सुधार

देहरादून ओएनजीसी चौक पर हुए कार हादसे में छह दोस्तों की जान चली गई थी। हादसे में एक युवक की जान बच गई थी, जिसकी हालत में अब सुधार है।

Dehradun Car Accident Police is close to driver injured Siddhesh condition is improving read All Updates

देहरादून ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा की टक्कर से छह युवाओं की दर्दनाक मौत के मामले में आरोपी कंटनेर ड्राइवर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। उसकी पहचान मेरठ के अभिषेक चौधरी के तौर पर हुई है। इस बीच हादसे में घायल सिद्धेश की हालत में पहले से सुधार हुआ है, हालांकि वह बोलने में असमर्थ है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत लगभग खतरे से बाहर है।

विवेचना में पता चला है कि कंटेनर (एचआर 55जे 4348) गुड़गांव के पटेल नगर में यूआरसी लॉजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आपसी एग्रीमेंट के आधार पर सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेचा गया था, जिसे पंजीकृत नहीं करवाया था। नरेश ने एक ड्रिल मशीन कंटेनर के जरिए देहरादून भेजी थी।स रात कंटेनर पर मेरठ निवासी अभिषेक चौधरी बतौर ड्राइवर सवार था, हालांकि उसके साथ एक अन्य शख्स भी सवार बताया जा रहा है। पुलिस अभिषेक को जल्द गिरफ्त में लेने की बात कह रही है, जिससे पता चल सकेगा कि उसके साथ दूसरा शख्स कौन सवार था। हादसा किस तरह से हुआ, उनके पास कंटनेर के चालन से संबंधित सभी दस्तावेज थे या नहीं, आदि सवालों पर पूछताछ होनी है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड न्यूज पेपर