Karan-Arjun: राकेश रोशन ने की करण-अर्जुन को लेकर बात, बोले- ममता कुलकर्णी से नहीं हुई कोई बात

Karan-Arjun: राकेश रोशन ने की करण-अर्जुन को लेकर बात, बोले- ममता कुलकर्णी से नहीं हुई कोई बात

राकेश रोशन ने फिल्म करण-अर्जुन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, ममता कुलकर्णी से उनकी कोई बात नहीं होती है।

Rakesh Roshan talked about Karan Arjun said did not talk to Mamta Kulkarni

भिनेता करण जौहर शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण-अर्जुन की रिलीज को साल 2025 में 30 साल पूरे होने वाले हैं। साल 1995 में रिलीज हुई, इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। राकेश रोशन ने ममता कुलकर्णी को लेकर इस फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं है।

Rakesh Roshan talked about Karan Arjun said did not talk to Mamta Kulkarni

फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने ममता कुलकर्णी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, ममता कुलकर्णी को इस बारे में फिल्म रिलीज के बारे में सोशल मीडिया से पता चला है। उन्होंने कहा, मैं उनके साथ टच में नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि वे कहां हैं। ममता कुलकर्णी ने बहुत पहले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

Rakesh Roshan talked about Karan Arjun said did not talk to Mamta Kulkarni

अमरीश पुरी को मिस कर रहे राकेश रोशन
राकेश रोशन ने बातचीत में कहा कि वे अमरीश पुरी को फिल्म में मिस कर रहे हैं। निर्माता ने साझा किया वे इस फिल्म की री-रिलीज को लेकर बहुत ही खुश हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी उनके किरदार को निभाने में सक्षम नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऋतिक रोशन को उस वक्त में एक्टर के रूप में नहीं देखता था।’ 

Rakesh Roshan talked about Karan Arjun said did not talk to Mamta Kulkarni

ऋतिक रोशन ने कही ये बात
राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन ने कहा, उन्होंने मुझे इस बारे में बहुत सी सलाह दी कि पटकथा कैसी होनी चाहिए, यह शॉट कैसा होना चाहिए। वह इसमें बहुत रुचि रखते थे। इसलिए उन्होंने मेरी बहुत मदद की। वास्तव में, वह मेरे लिए एक दाहिने हाथ के आदमी थे।

ऐसी थी फिल्म की कास्ट
करण अर्जुन की फिल्म 22 नवंबर 2024 में फिर से रि-रिलीज हुई है। राकेश रोशन ने फिल्म का निर्देशन किया था। वहीं, फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी। फिल्म में सलमान खान, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी को साथ में देखा गया।

All Recent Posts Latest News न्यूज पेपर मनोरंजन/लाइफस्टाइल