राकेश रोशन ने फिल्म करण-अर्जुन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, ममता कुलकर्णी से उनकी कोई बात नहीं होती है।
भिनेता करण जौहर शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण-अर्जुन की रिलीज को साल 2025 में 30 साल पूरे होने वाले हैं। साल 1995 में रिलीज हुई, इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। राकेश रोशन ने ममता कुलकर्णी को लेकर इस फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं है।
फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने ममता कुलकर्णी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, ममता कुलकर्णी को इस बारे में फिल्म रिलीज के बारे में सोशल मीडिया से पता चला है। उन्होंने कहा, मैं उनके साथ टच में नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि वे कहां हैं। ममता कुलकर्णी ने बहुत पहले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
अमरीश पुरी को मिस कर रहे राकेश रोशन
राकेश रोशन ने बातचीत में कहा कि वे अमरीश पुरी को फिल्म में मिस कर रहे हैं। निर्माता ने साझा किया वे इस फिल्म की री-रिलीज को लेकर बहुत ही खुश हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी उनके किरदार को निभाने में सक्षम नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऋतिक रोशन को उस वक्त में एक्टर के रूप में नहीं देखता था।’
ऋतिक रोशन ने कही ये बात
राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन ने कहा, उन्होंने मुझे इस बारे में बहुत सी सलाह दी कि पटकथा कैसी होनी चाहिए, यह शॉट कैसा होना चाहिए। वह इसमें बहुत रुचि रखते थे। इसलिए उन्होंने मेरी बहुत मदद की। वास्तव में, वह मेरे लिए एक दाहिने हाथ के आदमी थे।
ऐसी थी फिल्म की कास्ट
करण अर्जुन की फिल्म 22 नवंबर 2024 में फिर से रि-रिलीज हुई है। राकेश रोशन ने फिल्म का निर्देशन किया था। वहीं, फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी। फिल्म में सलमान खान, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी को साथ में देखा गया।