Weather: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान, जमा ऋषि गंगा का पानी, तस्वीरें

Weather: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान, जमा ऋषि गंगा का पानी, तस्वीरें

Uttarakhand Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी नहीं शुरू हुई है। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Uttarakhand Weather temperature reached minus seven degrees in Badrinath Dham water of Rishi Ganga froze

बारिश और बर्फबारी न होने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान भी शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में ऋषि गंगा का पानी अब जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

धाम में तापमान माइनस 7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि सर्दी से धाम के आसपास नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा उद्गम से ही जम गई है। 

Uttarakhand Weather temperature reached minus seven degrees in Badrinath Dham water of Rishi Ganga froze

मौसम की बेरुखी के चलते इस वर्ष हिमाच्छादित रहने वाली चोटियां दिसंबर पर भी बर्फविहीन हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऊंची चोटियों में बीते सालों तक बर्फ जमीं रहती थी, लेकिन इस वर्ष अभी भी दूर-दूर तक बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

Uttarakhand Weather temperature reached minus seven degrees in Badrinath Dham water of Rishi Ganga froze

बता दें कि सूखी ठंड पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को जमकर परेशान कर रही है। अगले कुछ दिन तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड इस सप्ताह भी परेशान करेगी। 

Uttarakhand Weather temperature reached minus seven degrees in Badrinath Dham water of Rishi Ganga froze

बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने की वजह से बारिश नहीं हो रही है। सप्ताह भर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।  मैदानी और पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम पाला पड़ने से सूखी ठंड परेशान कर रही है। 

Uttarakhand Weather temperature reached minus seven degrees in Badrinath Dham water of Rishi Ganga froze

यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में करीब 16 डिग्री का अंतर दर्ज किया जा रहा है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण