पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाॅइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों से आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।निकाय चुनाव से पहले हरिद्वार जिले में कांग्रेस को झटका लगा है। बृहस्पतिवार को पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने देहरादून में भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने दावा किया कि पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत की विधानसभा चुनाव के मुख्य प्रस्तावक भी शामिल हैं। अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाॅइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों से आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।