‘आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान’: केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- महिला-संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह बौखलाए

‘आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान’: केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- महिला-संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह बौखलाए

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन योजनाओं के ऐलान के बाद से कुछ लोग बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया गया है।

Arvind Kejriwal said that a plan has been made to arrest CM Atishi

महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए।  दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह  किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी।

aap party All Recent Posts Latest News देश राजनीति