Uttarakhand: स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला, डॉ. मनोज कुमार शर्मा बने देहरादून के सीएमओ

Uttarakhand: स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला, डॉ. मनोज कुमार शर्मा बने देहरादून के सीएमओ

डॉ. मनोज कुमार शर्मा देहरादून के नए सीएमओ बने हैं। स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Uttarakhand News 26 medical officers were transferred in the health department read All Updates

स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर जिले के सीएमओ बदले गए। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए। प्रभारी सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. मनोज कुमार शर्मा को सीएमओ देहरादून तैनात किया गयाइसके अलावा प्रभारी सीएमओ बागेश्वर डॉ. कुमार आदित्य को बागेश्वर में नियमित सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई। संयुक्त निदेशक डॉ. पारुल को पौड़ी, डॉ. केके अग्रवाल को ऊधमसिंह नगर को सीएमओ बनाया गया। उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉ. विनय कुमार त्यागी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह को एसीएमओ चंपावत बनाया गया।पर निदेशक पद पदोन्नत डॉ. हरीश चंद्र गढ़ाकोटी को सीएमएस जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. विजय सिंह को सीएमएस बेस अस्पताल कोटद्वार, डॉ. विजयेश भारद्वाज को सीएमएस जिला चिकित्सालय हरिद्वार, डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी को सीएमएस पिथौरागढ़, डॉ. राजेश गुप्ता को प्रमुख परामर्शदाता मेला अस्पताल हरिद्वार, डा. संदीप निगम को प्रमुख परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा को सीएमएस रुद्रपुर, डॉ. मनीष दत्त को प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट हरिद्वार, डॉ. पंकज माथुर को प्रमुख परामर्शदाता निश्चेतक बाजपुर, डा. देवेंद्र कुमार चक्रपाणी को प्रधानाचार्य प्रशिक्षण केंद्र को नैनीताल बनाया गया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड न्यूज पेपर युवा जगत/शिक्षा