Haridwar: गृह मंत्री के बेटे जय शाह का निजी सचिव बता होटल में रुका ठग, BCCI की फर्जी आईडी मिली, हुआ गिरफ्तार

Haridwar: गृह मंत्री के बेटे जय शाह का निजी सचिव बता होटल में रुका ठग, BCCI की फर्जी आईडी मिली, हुआ गिरफ्तार

Haridwar News: खड़खड़ी क्षेत्र में एआरटीओ चौक के पास होटल में पांच मार्च को अमरिंदर सिंह नाम का व्यक्ति पहुंचा। उसने कमरा बुक करते हुए खुद को बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताया।

Haridwar News Fraudster Arrested staying in hotel claiming to be ps of Home Minister son Jai Shah

हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में पिछले पांच दिन से खुद को गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र व बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर ठहरे एक जालसाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से फर्जी बीसीसीआई का आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा था और सुविधाएं ले रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में एआरटीओ चौक के पास होटल विशाल उदमन आर्चिड में पांच मार्च को अमरिंदर सिंह नाम का व्यक्ति पहुंचा। उसने कमरा बुक करते हुए खुद को बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताया। इसके बाद कमरे में ठहर गया।पांच दिन से लगातार होटल में लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा था और मिनिस्ट्री से अपने आपको बताकर सुविधाएं ले रहा था। रिसेप्शन पर काम करने वाले विशाल पोखरियाल पुत्र मोहन पोखरियाल निवासी आनंद धाम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल को उसपर शक हुआ।

Dehradun: दिनदहाड़े सरे बाजार सशस्त्र बदमाशों ने जन सेवा केंद्र लूटा, तमंचों के बल पर उड़ाया गल्ला

फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ

सोमवार शाम विशाल ने पुलिस को जानकारी दी। तब एसएसआई वीरेंद्र चंद्र रमोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने टीम के साथ होटल में दबिश दी और उसे पकड़ लिया। टीम उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ।

रिसेप्शनिस्ट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपी अमरिंदर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से बरामद बीसीसीआई के फर्जी आईकार्ड में अरोपी की फोटो लगी है और जय शाह के हस्ताक्षर के साथ ही बीच में अशोक स्तंभ का चिह्न व बीसीसीआई का लोगो बना हुआ है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड