Rishikesh: चीनी मांझे से कटी आधे से ज्यादा गर्दन, एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक को दिया नया जीवन

Rishikesh: चीनी मांझे से कटी आधे से ज्यादा गर्दन, एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक को दिया नया जीवन

Rishikesh News: हरिद्वार हाईवे पर चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में लाया गया।

Rishikesh news More than half of neck was cut by Chinese manjha AIIMS doctors Operated and save life

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने मांझे से आधे से अधिक कटी गर्दन का सफल उपचार कर मरीज की जान बचाई। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।एम्स बीते फरवरी माह में मांझे से कटे सात घायलों का सफल उपचार कर चुका हैं। जिनमें बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी नरेश कुमार (43) वर्ष का मामला सबसे गंभीर था। नरेश कुमार अपने पुत्र की बीमारी का इलाज कराने के लिए दोपहिया वाहन से बिजनौर से एम्स आ रहे थे।हरिद्वार हाईवे पर चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम की देखरेख में ट्रॉमा सर्जन डॉ. रूबी, डॉ. संतोष, डॉ. रोहित व एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अंकित व डॉ. रीना ने जटिलतम सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड युवा जगत/शिक्षा