Chardham Yatra: बांसवाड़ा में लगा शिविर, केदारनाथ यात्रा के लिए 2500 से अधिक घोड़ा-खच्चरों का हुआ पंजीकरण

Chardham Yatra: बांसवाड़ा में लगा शिविर, केदारनाथ यात्रा के लिए 2500 से अधिक घोड़ा-खच्चरों का हुआ पंजीकरण

पशु डॉक्टरों ने घोड़ा-खच्चरों की जांच कर उनका पंजीकरण किया। पशुपालकों को पशुओं के भोजन और देखरेख के की जानकारी दी गई।

Chardham Yatra: Camp set up in Banswara, more than 2500 horses and mules registered for Kedarnath Yatra

आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए पशुपालन विभाग ने बांसवाड़ा में घोड़ा-खच्चर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर कुल 202 घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण करते हुए उन्हें इंटरनल टैग लगाए। अभी तक 2500 से अधिक घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण किया जा चुका है।सोमवार को वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाॅ. सतेंद्र यादव के नेतृत्व में पशु डॉक्टरों ने घोड़ा-खच्चरों की जांच कर उनका पंजीकरण किया। पशुपालकों को पशुओं के भोजन और देखरेख के की जानकारी दी गई। शिविर में घोड़ा-खच्चरों की उम्र, वजन के हिसाब से जांच की गई। साथ ही हॉर्ष फ्लू और ग्लैंडर्स बीमारी की जांच के लिए खून के सैंपल लिए गए।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड न्यूज पेपर पर्यटन पर्यावरण राजनीति