नैनीताल में फिर से शुरू हुआ बवाल: सड़कों पर उतरी भीड़, जमकर हो रहा प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का भी किया पाठ

नैनीताल में फिर से शुरू हुआ बवाल: सड़कों पर उतरी भीड़, जमकर हो रहा प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का भी किया पाठ

नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से लोगों के गुस्से का उबाल शुक्रवार को भी दिखा। कई संगठनों के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल के माल रोड पर एसएसबी तैनात है।

People are angry even on the third day after the misdeed of the girl in Nainital.

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म के बाद तीसरे दिन भी लोगों में गुस्सा हैं। शहरभर में लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को भी शहरवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। नैनीताल के माल रोड पर एसएसबी तैनात है। वहीं, एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आईजी कार्यालय से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया। दुष्कर्म की घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मस्जिद के पास फोर्स तैनात है।वहीं, पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों ने महिलाओं के साथ नैनीताल के दांठ पर धरना दिया और जमकर नारेबाजे की। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंची। उन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि घटना से सभी स्तब्ध और दुखी हैं, लेकिन मारपीट और तोड़फोड़ जायज नहीं है।

यह है पूरा मामला
नैनीताल शहर में बुधवार को अचानक सांप्रदायिक तनाव हो गया। उस्मान नाम के बुजुर्ग ठेकेदार द्वारा बालिका से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया तो सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठी हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। उग्र भीड़ ने गाड़ी पड़ाव बाजार में खड़े वाहन गिरा दिए। वहां दुकानों के आगे रखे सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया। साथ ही कई घरों पर ईंट पत्थर फेंके। इस दौरान कई घरों के शीशे टूट गए। तब पुलिस ने वहां से अराजकता फैला रहे लोगों को खदेड़ा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड