Kedarnath: बारिश का यलो अलर्ट…गुप्तकाशी से केदारनाथ तक बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही मॉनिटरिंग

Kedarnath: बारिश का यलो अलर्ट…गुप्तकाशी से केदारनाथ तक बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही मॉनिटरिंग

केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने के बाद से आए दिन मौसम खराब हो रहा है। दोपहर बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड भी बढ़ रही है।

Kedarnath Yatra  Yellow alert for heavy rain Vigilance being exercised from Guptkashi to Kedarnath Dham

मौसम विभाग की ओर से बुधवार 21 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गुप्तकाशी से केदारनाथ तक अलर्ट जोन में रखा गया है। साथ ही पैदल मार्ग से धाम जाने व आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने के बाद से आए दिन मौसम खराब हो रहा है। दोपहर बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे में किसी यात्री को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इधर, मौसम विभाग के येलो अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ यात्रा में सिस्टम सतर्क हो गया है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। मंगलवार को भी यात्रियों की माॅनीटरिंग की गई। बुधवार को भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित यात्रा के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण