T20 World Cup 2024: वीरेंद्र सहवाग ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग-11, हार्दिक पंड्या OUT, ऐसी है पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2024: वीरेंद्र सहवाग ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग-11, हार्दिक पंड्या OUT, ऐसी है पूरी लिस्ट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में होने वाली बीसीसीआई चयनकर्ताओं की बैठक में भारतीय टीम पर चर्चा करेंगे। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख एक मई है।

नई दिल्ली: भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम के चयन की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अमेरिका में होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए अपनी सबसे मजबूत एकादश का चयन किया है। आईसीसी ने भाग लेने वाली टीमों के लिए टीम जमा करने की समय सीमा एक मई तय की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कप्तान रोहित शर्मा की इसी महीने के अंत में होने वाली चयनकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद टीम का ऐलान करेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फॉर्म सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही है। हालांकि, उनके खराब फॉर्म ने टी20 विश्व कप टीम में उनके चयन पर संदेह पैदा कर दिया है। भारत की टी-20 विश्व कप की सबसे मजबूत एकादश चुनने के लिए पूछे जाने पर सहवाग ने हार्दिक को नहीं चुनने का फैसला किया। हालांकि, उनका मानना है कि इस ऑलराउंडर को 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना चाहिए।

All Recent Posts Latest News खेल देश