आंध्र प्रदेश पुलिस ने विजयनगरम में एक गाड़ी से छह करोड़ रुपये से 40 लाख के सोने और चांदी के गहने जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि रेगुलर चैकिंग के दौरान उन्हें लगभग छह करोड़ 40 लाख रुपये गहने एक गाड़ी से मिले। अधिकारी ने कहा कि गाड़ी में सवार तीन लोग गहनों के बारे में कोई सबूत दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस ने ये गहने आयकर विभाग को सौंप दिए जाएंगे।