केरल के सरकारी अस्पताल में बच्ची की छठी उंगली को हटाने के लिए की उसकी जीभ की सर्जरी करने के मामले से हड़कंप मच गया। पीड़िता के परिवार ने कहा कि बच्ची को जीभ में कोई समस्या नहीं थी। अगर इस गलती की वजह से बच्ची पर अगर कोई दुष्प्रभाव पड़ता है तो अस्पताल के प्राधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
केरल में कोझिकोड स्थित सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा 4 साल की बच्ची का गुरुवार को उंगली की जगह जीभ का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक चिकित्सा महाविद्यालय के मातृत्व एवं बाल देखभाल केंद्र में बच्ची की छठी उंगली को हटाने के लिए सर्जरी की जानी थी। उन्होंने बताया कि गलती तब सामने आई जब सर्जरी के बाद उन्होंने बच्ची के मुंह में रूई देखी जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रकरण की अपने स्तर पर जांच की।