कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मंडी की सांसद बनने से ज्यादा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ खाने को लेकर चर्चा में हैं। उनके समर्थन में अब तक कई बी टाउन सेलेब्स ने अपनी बात रखी है। कंगना ने भी ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस बीच उनका पुराना पोस्ट वायरल हुआ है जिसे देख यूजर्स ने उनके दोगलेपन पर कमेंट किया है।कंगना रनौत का थप्पड़ कांड वाला मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जब से एक्ट्रेस के साथ ये हादसा हुआ है, तब से हर ओर सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हैं। इस घटना पर बी टाउन के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। इस बीच कंगना का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विल स्मिथ का थप्पड़ मारने पर साथ दिया था।के थप्पड़ कांड पर अब तक कई फैंस ने एक्ट्रेस का साथ दिया था। लेकिन जब से विल स्मिथ वाला पोस्ट सामने आया है, तब से कई यूजर्स का एक्ट्रेस और मंडी की सांसद (Mandi MP Kangana Ranaut) पर गुस्सा फूटा है।