प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Cabinet Meeting Today ) ने रविवार को नई सरकार के 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली । इनमें से तीस को कैबिनेट मंत्री पांच को स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 को राज्य मंत्री बनाया गया। मंत्रियों और उन्हें आवंटित विभागों की पूरी सूची जारी कर दी गई है । बता दें कि पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली में आयोजित की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को अपने नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। इस बैठक में अपने मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, मोदी 3.0 कैबिनेट में नितिन गडकरी को सड़क और परिवहन मंत्रालय मिला है। वहीं, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय विभाग सौंपा गया है।