T20 World Cup 2024 में भारत से मुंह की खाने के बाद PCB बौखलाया, बाबर एंड टीम के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

T20 World Cup 2024 में भारत से मुंह की खाने के बाद PCB बौखलाया, बाबर एंड टीम के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत के हाथों 6 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन से पीसीबी भी काफी निराश है। पीसीबी अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्‍तान ने जिस तरह अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच गंवाए हैं वो बेहद निराशाजनक हैं। नकवी ने कहा कि पाकिस्‍तान टीम के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा।पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से मिली हार के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम में आमूलचूल बदलाव करने की आवश्यकता है।मोहसिन ने कहा, ”पहले मुझे लगता था कि मैच जीतने के लिए टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है लेकिन अब लगता है कि टीम में आमूलचूल बदलाव करने होंगे। हमने जिस तरह से अमेरिका और अब भारत के विरुद्ध मैच गंवाए, वह बेहद निराशाजनक है।”न्‍होंने आगे कहा, ”हमें अब उन खिलाड़‍ियों पर गौर करना होगा जो इस समय टीम में नहीं हैं। हर कोई पूछ रहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है। अभी विश्व कप चल रहा है, लेकिन निश्चित तौर पर हमें हर चीज पर गौर करने की आवश्यकता है।”

All Recent Posts Latest News खेल