अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्शन सितारों में से एक हैं। खिलाड़ी कुमार ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान कई एक्शन फिल्मों में काम किया है। अभिनेता अब अपनी अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। अक्षय इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने लोकप्रिय कार्टून फ्रेंचाइजी ‘टॉम एंड जेरी’ को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसे जानकर प्रशंसक दंग रह गए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में ‘खेल खेल में’ से अक्षय कुमार के को-स्टार फरदीन खान ने ‘टॉम एंड जेरी’ को अपना पसंदीदा कॉमेडी कार्टून बताया। हालांकि, इस पर अक्षय ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं। टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है। इसमें एक्शन है, हिंसा है।’ अपनी फिल्मों में एक्शन के लिए कार्टून ‘टॉम एंड जेरी’ से प्रेरणा लेने की बात को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, ‘मैं आपको एक रहस्य बताऊंगा। मैंने कई सारे जो एक्शन सीन किए हैं, उन्हें मैंने टॉम एंड जेरी से लिया है। वह पूरा हेलीकॉप्टर सीन, मैंने टॉम एंड जेरी से लिया है।’अक्षय ने यह भी साझा किया कि उन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक से भी प्रेरणा ली है। अभिनेता ने जोड़ा, ‘और एक और बात मैंने एक्शन सीन के लिए नेशनल ज्योग्राफिक से भी काफी प्रेरणा ली है, जहां आपको शानदार एक्शन देखने को मिलता है। टॉम एंड जेरी का एक्शन जिस तरह का है वह अविश्वसनीय है।’अक्षय कुमार के प्रशंसक ‘खेल खेल में’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। यह मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। अभिनेता की इस साल रिलीज हुईं पिछली दो फिल्में एक्शन-कॉमेडी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और सामाजिक ड्रामा ‘सरफिरा’ फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में इस फिल्म का हिट होना अक्षय के लिए काफी जरूरी है। हालांकि, राह थोड़ी मुश्किल है क्योंकि उसी दिन ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।