Badrinath Highway: भारी बारिश से हनुमान चटृी के पास पुल के नीचे सुरक्षा दीवार बही, भारी वाहनों की आवाजाही रोकी

Badrinath Highway: भारी बारिश से हनुमान चटृी के पास पुल के नीचे सुरक्षा दीवार बही, भारी वाहनों की आवाजाही रोकी

Badrinath Highway After heavy rains safety wall under bridge near Hanuman Chatti was washed away

भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चटृी के पास बने पुल के नीचे सुरक्षा दीवार बह गई। जिसके चलते भारी वाहनो को खतरा देखते हुये नौ टन से ऊपर भार वाले वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।प-जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि नौ टन से ऊपर के भारी वाहनो को इस पुल से आवाजाही करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, केवल हल्के वाहनों की आवाजाही पुल से हो रही है। उन्होने बताया कि सर्वे करने के बाद सोमवार से सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण