Badrinath Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण बना हिमखंड के बीच से गुजरना, खूब ले रहे सेल्फी, तस्वीरें

Badrinath Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण बना हिमखंड के बीच से गुजरना, खूब ले रहे सेल्फी, तस्वीरें

Badrinath Yatra 2025: बदरीनाथ धाम से एक किमी पहले हाईवे पर भारी भरकम हिमखंड पसरा हुआ है। यहां हिमखंड के बीच से श्रद्धालु गुजर रहे हैं। मई माह में समीप से बर्फ देखना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Badrinath Yatra 2025 Passing through iceberg became a curiosity for devotees Photos

बदरीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए हाईवे पर पसरा हिमखंड कौतूहल से कम नहीं है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं, वे इस क्षण को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले रहे हैं।

बदरीनाथ धाम से एक किमी पहले हाईवे पर भारी भरकम हिमखंड पसरा हुआ है। यहां हिमखंड के बीच से श्रद्धालु गुजर रहे हैं। मई माह में समीप से बर्फ देखना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

दिन भर यहां पर श्रद्धालुओं की चहल कदमी नजर आ रही है। दिल्ली से आए प्रमेंद्र का कहना है कि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। जब बड़े शहरों में लोग गर्मी से परेशान हैं तब यहां आंखों के सामने बर्फ के दर्शन हो रहे हैं।

Badrinath Yatra 2025 Passing through iceberg became a curiosity for devotees Photos

बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बृहस्पतिवार को धाम में 13180 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। अब तक बदरीविशाल के दर्शन करने वालों की कुल संख्या 79678 पहुंच गई है। यात्री सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से शाम तक धाम में दर्शनों की लाइन लगी हुई है।

Badrinath Yatra 2025 Passing through iceberg became a curiosity for devotees Photos

वहीं,  भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए धाम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धाम में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।

Badrinath Yatra 2025 Passing through iceberg became a curiosity for devotees Photos

बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए हर दिन भीड़ उमड़ रही है। इसे नियंत्रित करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और टप्पेबाज सहित असामाजिक तत्वों से निपटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। देश में बने हालात के मद्देनजर धाम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।

Badrinath Yatra 2025 Passing through iceberg became a curiosity for devotees Photos

इसके लिए महिला व पुरुष पुलिस कर्मी सघन चेकिंग अभियान के साथ ही हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी का कहना है कि धाम में किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। सभी श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण