Bangladesh-China: भारत के बाद अब बीजिंग का दौरा करेंगी शेख हसीना, चीन ने कहा- मजबूत होगा आपसी राजनीतिक भरोसा

Bangladesh-China: भारत के बाद अब बीजिंग का दौरा करेंगी शेख हसीना, चीन ने कहा- मजबूत होगा आपसी राजनीतिक भरोसा

Bangladesh-China: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 से 10 जुलाई तक चीन के दौरे पर रहेंगी। उनके इस दौरे को भारत और चीन के साथ संतुलन बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। 

चीन ने गुरुवार को घोषणा की कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले हफ्ते की शुरुआत में बीजिंग का दौरा करेंगी। इस दौरान वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी। बीजिंग ने कहा कि उनके दौरे से आपसी राजनीतिक भरोसा बढ़ेगा और द्विपक्षीय संबंधों एक नए स्तर पर पहुंचेंगे। हसीना ने इससे पहले भारत का दौरा किया था। अब वह 8 से 10 जुलाई तक चीन का दौरा करेंगी। उनके इस दौरे को भारत और चीन के बीच संबंधों को संतुलित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “नया कार्यकाल शुरू करने के बाद हसीना की यह पहली चीन यात्रा है। यह पांच साल में उनकी दूसरी चीन यात्रा है।” माओ ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात करेंगी और सहयोग के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के लिए एक समारोह में शामिल होंगी। 

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच पारंपरिक मित्रता को गहरा करने, पारस्परिक सहयोग का विस्तार करने और साझा चिंता के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा। माओ ने कहा, यह यात्रा आपसी राजनीतिक भरोसे, विकास रणनीतियों और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) वाले साझा निर्माण को बढ़ावा देगी और चीन व बांग्लादेश के संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाएगी। बांग्लादेशी पीएम पिछले महीने दो बार भारत दौरे पर आईं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं। इसके बाद 22 जून को पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने सीमा पार तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक बड़ी परियोजना पर काम करने का फैसला लिया था। संयोग से, चीन ने भी तीस्ता नदीं पर एक बड़ी परियोजना बनाने के लिए अपनी रुचि दिखाई है। भारत से लौटने के बाद हसीना ने कहा था कि उनका देश इस परियोजना के लिए भारत और चीन दोनों के प्रस्तावों पर गौर करेगा और बांग्लादेश के लिए बेहतर परियोजना को स्वीकार करेगा। 

All Recent Posts Latest News विदेश