Bangladeshi MP Killed: इंटरपोल की ली जाएगी मदद, क्या अमेरिकी दोस्त ने कराई अनवारुल अजीम अनार की हत्या?

Bangladeshi MP Killed: इंटरपोल की ली जाएगी मदद, क्या अमेरिकी दोस्त ने कराई अनवारुल अजीम अनार की हत्या?

बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के भगोड़े ‘मुख्य साजिशकर्ता’ को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद लेगा. यहां एक सीनियर ऑफिसर ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले हफ्ते, अनार कोलकाता में मृत मिले थे. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के प्रमुख मोहम्मद हारुन उर राशिद ने हत्या के मामले की जांच के लिए कोलकाता रवाना होने से ठीक पहले रविवार को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की.

बांग्लादेश में झिनाइदह-4 क्षेत्र से तीन बार के सांसद और सत्तारूढ़ दल अवामी लीग की कालीगंज उप जिला इकाई के प्रमुख अनार इलाज के लिए 12 मई को ढाका से रवाना हुए थे. वह अगले ही दिन कोलकाता में लापता हो गए थे. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य से संकेत मिलता है कि सांसद का पहले गला घोंटा गया और उसके बाद उनके शव के टुकड़े कर विभिन्न इलाकों में फेंक दिये गए, जिन्हें बरामद किया जाना अभी बाकी है.

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त हारुन ने कहा, “हम झिनाइदह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के भगोड़े मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेंगे.”हारुन ने यह भी कहा कि सांसद के बचपन के मित्र शाहीन को वापस लाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक के जरिये एक आवेदन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जासूसी शाखा की टीम सबसे पहले कोलकाता में वारदात स्थल पर जाएगी और वे जिहाद से पूछताछ करेंगे, जिसे हत्या के सिलसिले में भारत में गिरफ्तार किया गया है.बांग्लादेश की एक अदालत ने अनार की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को तीन संदिग्धों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुंबई में कसाई का काम करने वाले एक बांग्लादेशी को इस जघन्य हत्याकांड में कथित संलिप्तता को लेकर उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार करने का दावा किया

All Recent Posts Latest News देश विदेश