सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी जल्द ही तीसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाला है। पिछले कई दिनों से शो के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे थे। वहीं इसकी रिलीज डेट को लेकर भी अलग-अलग डेट्स सामने आई थीं। अब मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि बिग बॉस ओटीटी 3 कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 3: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन हिट रहा है। इस साल जनवरी में ‘बिग बॉस 16’ खत्म हुआ, जिसके बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। पिछले कई दिनों से शो की रिलीज को लेकर अलग-अलग डेट सामने आ रही थी। इस बीच मेकर्स ने प्रोमो जारी कर कन्फर्म किया है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ कब और किस प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहा है।
बिग बॉस’ फेमस रियलिटी शो है, जिसके कई सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं। मेकर्स ने शो का अनाउंसमेंट वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि इस बार का सीजन देख आप सब भलू जाएंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का ये सीजन कुछ अलग होने वाला है।