BPSC BHO Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार में बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन विंडो खोल दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तुरंत इन पदों के लिए नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।BPSC BHO Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (BHO) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। बिहार के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in. के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई, 2024 है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है।