Canada: कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Canada: कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Canada: कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संबोधित अपने इस्तीफे को सोशल मीडिया पर साझा किया है। कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संबोधित एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा दिया है। इस पत्र में फ्रीलैंड ने बताया है कि पिछले हफ्ते ट्रूडो ने उन्हें वित्त मंत्री के पद से हटाने की कोशिश की थी और उन्हें मंत्रिमंडल में कोई अन्य भूमिका देने की पेशकश की थी। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि मंत्रिमंडल छोड़ना ही एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है। फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को लिखे पत्र में कहा, शुक्रवार को आपने मुझसे कहा था कि आप मुझे वित्त मंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते और मुझे मंत्रिमंडल में कोई और पद देने की कोशिश की। सोच-विचार करने के बाद मैंने यह निष्कर्ष निकाला कि मेरे लिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है। 

Latest News