Chardham Yatra 2025: अगले हफ्ते से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण, 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश

Chardham Yatra 2025: अगले हफ्ते से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण, 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश

Uttarakhand Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि 4 मई निर्धारित हो गई है। अन्य तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि व अक्षय तृतीय पर्व पर स्पष्ट हो जाएंगी।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन का कहना है कि 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी जाएंगी।बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि चार मई निर्धारित हो गई है। वहीं, अन्य तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि व अक्षय तृतीय पर्व पर स्पष्ट हो जाएंगी।प्रशासन 30 अप्रैल से चार मई तक सभी चारों धामों के कपाटों के खुलने की संभावित तिथि को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। पिछले वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण देर से शुरू होने से काफी दिक्कतें आई थीं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड न्यूज पेपर पर्यटन