Dehradun: डेंगू पॉजिटिव दो मरीजों की मौत, कारण अलग-अलग, जिले में अब तक आ चुके 18 केस

Dehradun: डेंगू पॉजिटिव दो मरीजों की मौत, कारण अलग-अलग, जिले में अब तक आ चुके 18 केस

देहरादून जिले में डेंगू के अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से छह मरीज अभी भी भर्ती हैं। यह सभी मामले अप्रैल के हैं।

Dehradun: Two dengue positive patients died, different reasons, 18 cases have been reported in the district so

दून के एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पॉजिटिव दो मरीजों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। ये मरीज किसी और बीमारी की वजह से भर्ती हुए थे। जब इनकी एलाइजा जांच कराई गई तो वे पॉजिटिव पाए गए।जिले में डेंगू के अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से छह मरीज अभी भी भर्ती हैं। यह सभी मामले अप्रैल के हैं। डेंगू पॉजिटिव एक मरीज की 10 अप्रैल को मौत हुई थी। जबकि, दूसरे की मौत 14 अप्रैल को हुई। यह दोनों मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि मरीज किडनी और सांस संबंधी रोग की समस्या से जूझने के बाद भर्ती किए गए थे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड