Dehradun: स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के शिकार छात्र के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज, असम से हुई थी जीरो एफआईआर

Dehradun: स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के शिकार छात्र के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज, असम से हुई थी जीरो एफआईआर

पिछले दिनों असम से जीरो एफआईआर देहरादून पुलिस के पास आई थी। शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर जांच की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों को देहरादून बुलाया गया था।दून के एक नामी स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के शिकार छात्र के पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए। छात्र के माता-पिता मंगलवार को देहरादून पहुंचे थे। इस मामले में असम में हुई जीरो एफआईआर के बाद डालनवाला में मुकदमा दर्ज हुआ था।गौरतलब है कि असम पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी ने असम में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका बेटा दून के एक नामी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि स्कूल में वरिष्ठ छात्रों ने उनके बेटे के साथ रैगिंग की। साथ ही उसका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले के बाद वो छात्र को असम ले गए और वहां मुकदमा दर्ज कराया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड