Dehradun Rainfall: दोपहर में बच्चे स्कूल से लाैट रहे थे। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई और नाले में पानी तेज हो गया। बच्चे असंतुलित होकर पानी में बह गए।राजधानी देहरादून में मंगलवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। इस दाैरान कई जगहों पर सड़कों पर सैलाब आ गया। इस दाैरान चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में पानी का बहाव तेज हो गया। पानी के तेज बहाव में स्कूल से लाैट रहे दो बच्चे बह गए। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। दोनों बच्चे शांति विहार के रहने वाले थे। उनको सुरक्षित बचा लिया गया।