उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 12 जनवरी 2025 को जिला प्रमुख श्री कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में समस्त जिला टीम की बैठक का आयोजन किया गया
बैठक रेगा चिल्ली निकट टचवुड स्कूल सहष्त्रधारा रोड देहरादून में आयोजित की गई जिसमें महाराष्ट्र से आदेशित एवं देहरादून ज़िले में शिवसेना को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बारे में चर्चा की गई
जिला प्रमुख कुलभूषण राणा जी ने बताया की हमारे शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकनाथ सिंधे साहब और हमारे राष्ट्रीय सचिव कैप्टेन अभिजीत अडसुल साहब के आशीर्वाद से और हमारे उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में हम सब शिव सैनिकों को एक नयी ऊर्जा मिल रही है और शिव सेना उत्तराखंड में निरंतर बढ़ रही है ।
और पंडित नंद किशोर को शिव सेना देहरादून में जिला उप प्रमुख के रूप में और अजय भवगुना को शिवा सेना देहरादून में जिला सचिव के रूप में नियुक्ति की गई और दर्जनों शिव सैनिकों को भी शिवा सेना में सदस्ता कराई गयी ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित महानगर प्रमुख कमल शर्मा, जिला उप प्रमुख वैभव सिंह,जिला महासचिव रुप लाल, जिला सचिव नितिन रावत ,जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव ,जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा, राजपुर रोड विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन ,शाखाप्रमुख 58 मोहित मिश्रा ,पंडित नंद किशोर,मुकेशकुमार रावत ,साहब सिंह भंडारी ,सुभास कुमार ,गोतम कुमार ,सुन्दर सिंह,तुषार,सागर चौधरी,, कुलदीप राणा ,उपस्थित रहे।