Dehradun Crime: मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने के लिए कहा, विवाद बढ़ा…दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

Dehradun Crime: मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने के लिए कहा, विवाद बढ़ा…दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

मजाकिया अंदाज में दोस्त ने कुछ कहा कि दूसरे को बात पसंद नहीं आई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि हथौड़ा मारकर एक दोस्त ने दूसरे की जान ले ली।

Dehradun Crime minor dispute friend killed by hitting him on the head with a hammer murder in Uttarakhand

दून क्लब के पास शुक्रवार को इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिबरन घायल हो गया था। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ तो संतोष मरहम पट्टी के लिए शिबरन को अपने स्कूटर से अस्पताल ले जाने लगा।इसी बीच हत्यारोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है।दोनों की काफी समय से दोस्ती थी। दोनों शुक्रवार शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश का समय था तो न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे।

शिबरन आग बबूला हो गया
इस बीच संतोष ने शिबरन को मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थीं जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा शुरू कर दिया। कई लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। संतोष ने खुद ही मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर, बीच-बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।

इस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा। सीधे मन संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर चल पड़े। अभी रोजगार तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए। फिर शिबरन उठा और एक के बाद एक कई वार संतोष के सिर पर कर दिए। स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति