मामला इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला, देहरादून का है । बुधवार इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला,
देहरादून में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक, दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ जो की देखते ही देखते मार पिटाई में तब्दील हो गए आरोप है कि एक पक्ष में घर में घुसकर दूसरे पक्ष की पति पत्नी के साथ मारपीट की, पीड़ित गंभीर रूप से घायल है
पति का नाम सोमपाल जी को उपचार के लिए दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी में से एक नाम अंकित बतया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये आगे शिनकत जारी है
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उन , पर जानलेवा हमला किया था. इस खूनी संघर्ष से बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पड़ोसियों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.आरोपी में से एक नाम अंकित बतया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये है