Dehradun News: बलवा और युवकों पर फायर झोंकने के दो आरोपी दबोचे

Dehradun News: बलवा और युवकों पर फायर झोंकने के दो आरोपी दबोचे

आईटी पार्क क्षेत्र में पिछले दिनों युवकों पर फायर झोंकने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अपने एक दोस्त के कहने पर मुजफ्फरनगर से तमंचा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे पक्ष को डराने के लिए फायर किया था। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पर भी युवकों ने हमला किया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि गत 16 मई को कृषाली चौक पर झगड़े और फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को देखते ही युवकों की भीड़ यहां से तितर-बितर हो गई। मौके से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल और दो कारों को कब्जे में लिया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। कार के चेसिस और इंजन नंबर से मालिक का पता किया गया। साथ ही सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई और कई लोगों से पूछताछ की गई। पता चला कि फायरिंग करने वाले युवक मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर दो आरोपियों ऊधम सिंह उर्फ मिंटू और देव गुर्जर उर्फ सनी निवासी ग्राम शिवपुरा, मीरापुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि वे घटना में शामिल हर्षित गुर्जर के दोस्त हैं। हर्षित भी मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है। हर्षित ने गत 15 मई को ऊधम सिंह और देव गुर्जर को फोन कर तमंचे के साथ देहरादून बुलाया था। दोनों जब हर्षित के कमरे पर पहुंचे तो वहां पर 10-12 युवक पहले से ही मौजूद थे। इनमें से कई युवकों के पास तमंचे और अन्य हथियार थे। हर्षित ने उन्हें बताया था कि उसका कुछ दिन पहले संगम नाम के युवक से झगड़ा हुआ था। उसी से बदला लेना है।

अगले दिन 16 मई को संगम अपने साथियों के साथ कृषाली चौक पर खड़ा था। उसे देखते ही हर्षित व उसके साथियों ने संगम के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे डराने के लिए फायरिंग की। एसओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड