Dehradun: इस साल महाविद्यालयों में सीटें खाली…दो हफ्ते पहले ही मिला प्रवेश, बिना पढ़े कैसे होगी परीक्षा

Dehradun: इस साल महाविद्यालयों में सीटें खाली…दो हफ्ते पहले ही मिला प्रवेश, बिना पढ़े कैसे होगी परीक्षा

इस साल विवि और महाविद्यालयों में सीटें खाली रहने के चलते प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को खोला गया था। इसके चलते अक्तूबर के आखिर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही। इसके कुछ दिनों बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया। जिससे महाविद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।इस साल महाविद्यालयों में सीटें खाली रखने के चलते छूटे छात्रों को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था। गत 24-25 अक्तूबर को प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

Vacant seats in colleges admission only two weeks ago how will I take  exam without studying Dehradun News

ऐसे में छात्रों का कहना है कि दो हफ्ते पहले ही प्रवेश लिया है, बिना पढ़े परीक्षा कैसे देंगे। विवि को परीक्षा की तिथि को बढ़ाना चाहिए। दरअसल, इस साल विवि और महाविद्यालयों में सीटें खाली रहने के चलते प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को खोला गया था। इसके चलते अक्तूबर के आखिर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही। इसके कुछ दिनों बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया। जिससे महाविद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।ऐसे में विवि ने यूजी और पीजी का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर छात्रों की चिंता बढ़ा दी है। अब छात्रों को डर लग रहा है कि बिना पढ़ाई किए परीक्षा कैसी होगी। छात्रों का कहना यह भी है कि इस बीच अगर छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होती है तो परीक्षा कैसे संभव है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश युवा जगत/शिक्षा