Dehradun: पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, जंगल के बीच घर में अवैध कैसीनो पकड़ा, 12 लोग गिरफ्तार

Dehradun: पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, जंगल के बीच घर में अवैध कैसीनो पकड़ा, 12 लोग गिरफ्तार

Dehradun police and STF Caught illegal casino in a house in middle of forest, 12 people arrested

हरादून पुलिस और एसटीएफ ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित कैसीनो का पर्दाफाश किया। कैसीनो सलियावाला जंगल के बीच मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस ने मकान स्वामी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के कब्जे से 1900 कैसीनो क्वाइन, 89000 रुपये नगद और 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।पूछताछ में दिल्ली से आए लोगों ने बताया कि वे लोग पहली बार देहरादून आए हैं। उनको कैसीनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिए वे अलग- अलग राज्यों में जाते हैं। वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके अभियुक्तों ने देहरादून में आकर कैसीनो में जुआ खेलने की योजना बनाई। 

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड