Devara Collection Day 1: पहले दिन ‘देवरा पार्ट वन’ ने लगाया अर्धशतक, ‘आरआरआर’ का पीछा कर पाएंगे जूनियर एनटीआर?

Devara Collection Day 1: पहले दिन ‘देवरा पार्ट वन’ ने लगाया अर्धशतक, ‘आरआरआर’ का पीछा कर पाएंगे जूनियर एनटीआर?

Devara box office Collection Day 1 jr ntr janhvi kapoor saif ali khan koratala siva film opening day numbers

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लोगों की भीड़ से खचाखच भरे सिनेमाघर इस बात का सबूत हैं कि ‘देवरा’ का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है।

Devara box office Collection Day 1 jr ntr janhvi kapoor saif ali khan koratala siva film opening day numbers

आज दिन भर में सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, कहीं ‘देवरा’ की रिलीज का जश्न धूमधाम से मनाया गया तो कहीं स्क्रीनिंग में हुई देरी के कारण दर्शकों का गुस्सा भी फूटा। बिग बजट में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना धूम मचाया है, यह जानने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। वहीं, अब फिल्म के पहले दिन की आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं, चलिए जानते हैं

Devara box office Collection Day 1 jr ntr janhvi kapoor saif ali khan koratala siva film opening day numbers

कि आज ‘देवरा’ ने कितना कलेक्शन किया।फिल्म ने पहले ही दमदार एडवांस बुकिंग की थी। तेलुगु संस्कार की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा हुई थी। वहीं, हिंदी पट्टी में उम्मीद के मुकाबले एडवांस बुकिंग का दम नहीं दिखा था। बरहाल अब फिल्म की रिलीज के बाद अब ओपनिंग डे के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। फिल्म पहले दिन ही अर्धशतक लगा चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘देवरा पार्ट वन’ ने आज, शुक्रवार को पहले दिन 57.8 करोड़ रुपये की कमाई की है और अभी इस आकंड़ों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘देवरा’ का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म बजट के हिसाब से 19 प्रतिशत के आसपास की कमाई कर चुकी है। ऐसे में यह फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।

Devara box office Collection Day 1 jr ntr janhvi kapoor saif ali khan koratala siva film opening day numbers
Devara box office Collection Day 1 jr ntr janhvi kapoor saif ali khan koratala siva film opening day numbers

हालांकि, अब वीकएंड पर देखना होगा कि फिल्म को कितना फायदा मिलेगा।जूनियर एनटीआर की पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ की बात करें तो उसके मुकाबले अभी ‘देवरा’ का प्रदर्शन फीका है। ‘आरआरआर’ को लगभग 550 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी।.

ऐसे में एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन कमाई के मामले में बजट का करीब 24 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया था।वहीं, देवरा के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में जूनियर एनटीआर ने दोहरी भूमिका निभाई है। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की छह साल में पहली सोलो रिलीज है और आरआरआर के बाद उनकी पहली रिलीज है। दक्षिण, खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देवरा के कुछ सुबह के शो थे, जहां प्रशंसकों ने फिल्म की रिलीज को जश्न में बदल दिया। ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म भी है। फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के साथ राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे अन्य कलाकार भी हैं। ‘देवरा’ का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा की गई है।

All Recent Posts मनोरंजन/लाइफस्टाइल