गठबंधन की सहयोगी पार्टी तेदेपा के नेता के रविंद्र कुमार ने बताया कि राज्य में सभी अधिकारी वाईएसआरसीपी की सरकार के तहत काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार काम करना चाहिए।
आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनडीए नेताओं ने आंध्र प्रदेश की जगन मोहन सरकार के खिलाफ आयोग में शिकायत की। चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आंध्र प्रदेश में उनके गठबंधन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
फर्जी नामों की वोटर लिस्ट बनाई’
अरुण सिंह ने बताया कि ‘हमने चुनाव आयोग को बताया है कि आंध्र प्रदेश में निष्पक्ष और मुक्त चुनाव की कोई उम्मीद नहीं है। हमने मांग की है कि अधिकारी राजनीतिक दबाव से मुक्त होने चाहिए। फर्जी नामों की वोटर लिस्ट बनाई गई हैं। हमने मांग की है कि पुलिस थानों की वीडियोग्राफी कराई जाए। पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती हो। आंध्र प्रदेश में हालात अच्छे नहीं हैं। हेलीकॉप्टर्स को लैंड होने से रोका जा रहा है, लेकिन राज्य के लोग एनडीए के साथ हैं।’