Georgia: जॉर्जिया के एक रेस्तरां में मृत मिले 12 भारतीय, MIA ने किया कार्बन मोनोऑक्साइड से मौतों का दावा

Georgia: जॉर्जिया के एक रेस्तरां में मृत मिले 12 भारतीय, MIA ने किया कार्बन मोनोऑक्साइड से मौतों का दावा

जॉर्जिया में भारतीय उच्चायुक्त के अनुसार जॉर्जिया के गुडौरी पर्वतीय रिसॉर्ट के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए। इस मामले में देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि सभी की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से मौत हुई है।

12 Indians found dead at restaurant in Georgia's mountain resort of Gudauri: Indian mission

जॉर्जिया में भारतीय उच्चायुक्त के अनुसार जॉर्जिया के गुडौरी पर्वतीय रिसॉर्ट के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए। इस मामले में देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि सभी की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से मौत हुई है। वहीं जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक निरीक्षण में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले। स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि सभी पीड़ित कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से मर गए।

All Recent Posts Latest News देश न्यूज पेपर विदेश