GOAT: ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, इस सर्टिफिकेट के साथ पास हुई विजय की फिल्म

GOAT: ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, इस सर्टिफिकेट के साथ पास हुई विजय की फिल्म

साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। फिल्म के बारे में दर्शकों को आए दिन नई जानकारियां मिल रही हैं, जो उनका उत्साह बढ़ा रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिस पर प्रशंसकों ने खूब प्यार बरसाया। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी निर्माताओं ने प्रशंसकों के साथ साझा की है।फिल्म को लेकर ताजा खबर है कि ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। विजय की फिल्म ‘द गोट’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है। इसकी जानकारी खुद निर्देशक वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर दी है।एक्स अकाउंट पर ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का एक पोस्टर साझा करते हुए निर्देशक वेंकट प्रभु ने कैप्शन में लिखा, ‘और यह द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के लिए यूए सर्टिफिकेट है। फिल्म के नए पोस्टर में विजय दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। वे कुर्सी पर गंभीर भाव के साथ बैठे हैं और उनके हाथ में स्टाइलिश गन है। इस खबर के बाद से अब प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।स फिल्म के जरिए निर्देशक वेंकट प्रभु और विजय पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ने अपने प्रचार पोस्टर, वीडियो और गानों के साथ सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है। ‘द गोट’ विजय की 68वीं फिल्म है। यह फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन-आधारित विज्ञान-फाई फिल्म होगी। युवान शंकर राजा ने गाने और मूल स्कोर की रचना की है। सिद्धार्थ नूनी फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। वेंकट राजन ने संपादन का काम संभाला है।वहीं कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में विजय के अलावा माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है। फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज भी हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल